Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -01-Dec-2022 सोशल मीडिया का जहर


सोशलमीडिया का जहर
*******************
आजकल हम सभी को चढ़गया है सोशल मीडिया का बुखार।
यह सोशलमीडिया दे रही है सारे समाज को जहर का उपहार।।
इसने मानवता को कर डाला है कितनी बुरी तरह शर्मसार।
आतंकियौ ने भी सोशलमीडिया को बनालिया है हथियार।।
हमने भी अपनी सभ्यता को भुलाकर ताक पर रखडाला।
नफरत के चंगुल में फसकर अपनी संस्कृति को भुलाडाला।।
 हमने नन्हे हाथौ में मौबाइल थमा कर  अपने से दूर किया।
अपने खेल भूलगये और फेशबुक इन्स्टाग्राम मे फसा दिया।।
अच्छा होता गर सोशलमीडिया से  अपनी संस्कृति का प्रचार करते।
जगत में मानवता की बाते फैलाकर सबके दिलौ मे ये प्यार भरते।।
सोशलमीडिया का तुम अच्छी बातै फैलाने में इस्तैमाल करो।
मानवता बनी रहे सब सुखी हो ऐसा सब मिलकर प्रचार करो।।

आज की दैनिक प्रतियोगिता हेतु रचना ।

नरेश शर्मा " पचौरी "

   20
4 Comments

Gunjan Kamal

05-Dec-2022 07:42 PM

शानदार

Reply

Abhinav ji

02-Dec-2022 07:44 AM

Very nice👍

Reply